बेजुबान गाय को बचाने के लिए Maulana और Muslim युवकों ने की मसक्कत| Uttar Pradesh| Sambhal| CM Yogi

2022-08-11 44

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मानवीयता की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां रात में एक गाय अचानक सड़क किनारे गहरे नाले में गिर गई। स्थानीय दुकानदारों ने गाय को नाले से निकालने के लिए मशक्कत शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच एक मुस्लिम मौलाना ने गाय को नाले में गिरा हुआ देखा तो आस पास के लोगो को इकट्ठा करके मौलाना खुद बचाव कार्य में जुट गए और 45 मिनट की मेहनत के बाद गाय को बाहर निकाल लिया गया। जहां लोगो ने मौलाना की सराहना भी की

#UttarPradesh #Sambhal #Cow #BJP #YogiAdityanath #UP #CowSafety #Maulana #Muslim #HWNews